top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नालों को चेनेलाइज करने का मास्टर प्लान शीघ्र

नालों को चेनेलाइज करने का मास्टर प्लान शीघ्र



आवश्यकता होने पर राहत शिविर खोले जाएंगे
राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग का लगातार तीसरे दिन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
सहकारिता, गैस राहत पुनर्वास (स्वतंत्र प्रभार) एवं पंचायत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने लगातार तीसरे दिन पुराने भोपाल में अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नालों को चेनेलाइज करने का मास्टर प्लान वर्ष 2016 की बारिश के आधार पर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर राहत शिविर और खोले जाएंगे।

राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग आज सुबह अन्त्योदय नगर, विकास नगर, अन्ना नगर, पुराना नगर और बैंक कालोनी पहुँचे। श्री सारंग ने प्रभावित बस्तियों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अमल में सभी प्रभावित क्षेत्रों और वहाँ के रहवासियों का सर्वे होगा। इसके आधार पर राहत देने का कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से शीघ्र ही ड्रेनेज सिस्टम और नालों को चेनेलाइज करने का मास्टर प्लान बनाने को कहा। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर खोलने के निर्देश भी दिये।

 

Leave a reply