top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << भोपाल के ड्रेनेज सिस्टम का मास्टर प्लॉन बनेगा

भोपाल के ड्रेनेज सिस्टम का मास्टर प्लॉन बनेगा



राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सारंग ने अति-वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगवाये
गैस राहत एवं पुनर्वास तथा सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज अति-वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में वर्षाजनित बीमारियों से राहत दिलवाने के लिये महामाई के बाग और द्वारका नगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगवाये। श्री सारंग ने कहा कि वे शीघ्र ही भोपाल के ड्रेनेज सिस्टम का मास्टर प्लॉन बनवाने की पहल करेंगे जिससे इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सारंग ने आज बाढ़ प्रभावित बस्तियों का दौरा किया। उन्होंने गैस राहत विभाग की ओर से महामाई बाग और द्वारका नगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की शुरूआत की। इन शिविरों में आज बड़ी संख्या में पहुँचे रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्फेक्शन संबंधी बीमारियों का इलाज हुआ। उन्होंने कहा कि इन शिविर में डायरिया, कंजेक्टिवाइटिस सहित अन्य बीमारियों का इलाज होगा। ये नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर तीन दिन तक लगातार लगेंगे, उसके बाद आवश्यकता के आधार पर इन्हें लगाया जायेगा।

श्री सारंग ने बताया कि पुराने भोपाल सहित पूरे भोपाल के ड्रेनेज सिस्टम का मास्टर प्लॉन बनवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पत्र लिखा है और वे स्वयं नगर निगम, नगरीय विकास विभाग और स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मास्टर प्लॉन बनवाने की पहल करेंगे।

 

Leave a reply