कैनेडा में प. जसराज ने स्वीकारा नवकार उपाधि सम्मान, अगस्त में टीम नवकार करेगा अलंकृत
उज्जैन : गत 26 जून को आयोजित हुए जैन समाज का सबसे बड़ा अवार्ड फेस्टिवल
"नवकार उपाधि सम्मान" में देश भर के समाज सेवियों सहित विश्व में संगीत
के माध्यम से अहिंसा का परचम फहराने वाले पद्मविभूषण संगीतमर्तण्ड पंडित
जसराज को "नवकार संगीत महारत्न" की उपाधि "नवकार महोत्सव -2016" द्वारा
भेंट किया गया। तो वहीँ पद्मश्री पंडिता तृप्ति मुखर्जी को विश्वस्तर पर
जीवदया का सन्देश विश्व स्तर पर प्रचार - प्रसार कार्य करने के चलते
जीवदयारत्न की उपाधि प्रदान किया गया। आयोजक विनायक ए जैन लुनिया ने
बताया की पंडित जसराज कैनेडा में होने के चलते समारोह में उपस्थित नही हो
सके जिस हेतु उन्होंने कैनेडा में "नवकार संगीत महारत्न" सम्मान स्वीकार
करते हुए भारत लौटने पर नवकार महोत्सव टीम को आमंत्रित किया, एवं महोत्सव
में सम्मिलित नही हो पाने पर दुःख जताया। श्री लुनिया ने बताया की माह
अगस्त में पंडित जसराज के भारत लौटने पर नवकार महोत्सव टीम द्वारा पंडित
जसराज को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र भेंट कर उपाधि से अलंकृत करेगी। नवकार
महोत्सव प्रभारी श्रीमती मीना जैन ने बताया की हमें गर्व है की हम देश भर
के ऐसे महानुभावो को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।