सलमान और पूनम पहुँचे मुकुंदपुर
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल से रवाना किये गये नर और मादा तेंदुआ सतना के मुकुंदपुर जू पहुँच गये हैं। तेंदुआ द्वय ने सामान्य खुराक लेनी शुरू कर दी है और नये माहौल से सामंजस्य बिठा लिया है।
माता पृथ्वी और पिता राणा की संतान पूनम का जन्म वन विहार में अगस्त, 2001 में हुआ था। सलमान को वर्ष 2010 में 6 वर्ष की आयु में मण्डला से वन विहार लाया गया था। वन विभाग ने यह कार्यवाही केन्द्रीय चिड़िया-घर प्राधिकरण द्वारा अनुमति प्रदान करने के बाद की है।