जनसंपर्क एवं जल-संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा ने ईद-उल-फितर पर मुबारकबाद दी
दतिया शहर की ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय से गले मिलकर दी मुबारकबाद
जनसम्पर्क एवं जल-संसाधन मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने ईद-उल-फितर के अवसर पर दतिया में ईदगाह पहुँचकर मुस्लिम बँधुओं को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
डॉ. मिश्र ने कहा कि पवित्र रमजान माह की समाप्ति पर मनाया जाने वाला ईद-उल-फितर त्यौहार खुशियों का त्यौहार है। यह त्यौहार सह-अस्तित्व, प्रेम और करूणा का संदेश देता है। डॉ. मिश्र ने सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और मधुरता लाने की कामना भी इस मौके पर की।
ईदगाह पर मुख्य नमाज के मौके पर जनसम्पर्क एवं जल-संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, जिला स्तरीय दीन दयाल अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. रामजी खरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलू चौबे, श्री विक्रम सिंह बुन्देला सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा दुर्गापुर हाई स्कूल का हाई सेकेण्डरी में उन्नयन
जल-संसाधन और जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज ग्राम दुर्गापुर पहुँचकर ग्रामवासियों को हाई स्कूल का हाई सेकेण्डरी में उन्नयन कर सौगात प्रदान की।
डॉ. मिश्र ने कहा कि हम गरीब के लिए ही काम करेंगे और करते आए हैं। मुख्यमंत्री दिन-रात गरीब की चिन्ता करते हुए सभी योजनाएँ गरीबों के लिये बना रहे हैं। पूरे प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीबों को बीपीएल राशन-कार्ड पर एक रूपये किलो गेहूँ, चावल, नमक दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों को लखपति बना दिया है। अब कोई भी बच्ची गरीब नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेटी पैदा होने से शादी होने तक की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है। शासकीय सुविधाओं और योजनाओं का लाभ लेने लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने स्कूल बनने पर सभी अध्यापक, बच्चों और ग्रामीणजन को बधाई दी।
श्री विपिन गोस्वमी में दतिया विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
श्री जयभान सिंह पवैया का दतिया रेलवे स्टेशन पर स्वागत
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया का आज भोपाल से ग्वालियर जाते समय दतिया स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, भाण्डेर विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों द्वारा ढोल-ताषों से भव्य स्वागत कर श्री पवैया को ग्वालियर रवाना किया गया।