शांति निर्मल दर्शन गिरी तीर्थ पर वेदियों पर विराजित हुए 24 तीर्थंकर भगवान
उज्जैन। आचार्य दर्शनसागरजी महाराज के सानिध्य में मक्सी रोड़ स्थित
ताजपुर के समीप शांति निर्मल दर्शन गिरी तीर्थ पर बुधवार को 24 तीर्थंकर
भगवान को वेदियों पर विराजमान किया गया। 24 वेदियों के षुध्दिकरण के साथ
24 तीर्थंकरों भगवान वेदीजी पर विराजित किये तथा वेदीजी का अनावरण हुआ।
24 तीर्थंकर भगवान के उपर छत्र चढ़ाकर मंदिर के शिखरों पर कलश स्थापित
किये गये और विश्व षांति महायज्ञ के साथ महोत्सव संपन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार आचार्यश्री दर्शनसागरजी महाराज
के सानिध्य में बुधवार को शांतिधारा अभिषेक के साथ ही सुबह 8.30 बजे से
24 तीर्थंकरों की वेदी शुध्दिकरण कर वेदियों पर तीर्थंकर विराजित किया
गया। इस अवसर पर आचार्यश्री ने प्रवचन मंे मंदिर पर बनने वाले शिखरों और
भगवान पर चढ़ाये जाने वाले छत्र का महत्व बताया। आदिनाथ से भगवान महावीर
की 24 प्रतिमाएं विधि विधान से विराजित करने का लाभ खेमचंद जैन, अशोक
राणा, कैलाशचंद्र सांखला, दीपचंद जैन बाफला, दिलीप सोगानी, पुष्पा तंवर
जैन, तेजकुमार विनायगा, किशोर षाह, संतोष राजमल जैन, अजीत जैन, संतोष
पंडित, स्नेहलता सोगानी, कैलाशचंद्र बीड़ीवाला, कल्पना अशोक गंगवाल, निधि
दिनेश जैन मुंबई, दिलीप विनायका, रवीन्द्र कुमार जैन, अशोक कुमार जैन
इंदौर, राकेष जैन, अंजूश्रीपाल जैन, नरेन्द्र बिलाला, अशोक जैन चायवाला,
पुष्पेंद्र षाह, अजमेरा को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महेन्द्र लुहाड़िया,
इंदरमल जैन, संजय वोहरा, संतोष पंडित, ललित सेठी, दिलीप सोगानी, खेमचंद्र
जैन, अंतिम जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर समाजजनों का
वात्सल्ल्य भोज भी रखा गया।