मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने किया दो छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण
पढ़ाई पूरी होने पर 4 विद्यार्थियों को छात्रावास छोड़ने के निर्देश
आदिम जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह ने भोपाल स्थित दो छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री सिंह प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बाबू जगजीवन राम शासकीय नवीन प्री-मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास और श्यामला हिल्स स्थित डॉ. अम्बेडकर पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास में अचानक पहुँचे। श्री सिंह के साथ विभाग के प्रमुख सचिव श्री अशोक शाह और अनुसूचित जनजाति आयुक्त श्री संजीव कुमार झा भी थे।
श्री सिंह ने श्यामला हिल्स के छात्रावास के चार विद्यार्थी की पढ़ाई पूरी हो जाने से तीन दिन में छात्रावास छोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास भवन में चल रही पुताई के काम को देखा तथा खिड़कियों के काँच, मच्छर-जाली और नोटिस बोर्ड ठीक करवाने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने दोनों छात्रावास के निरीक्षण के दौरान रसोई घर की भोजन सामग्री और पीने के पानी को देखा और व्यवस्था सुधारने तथा साफ-सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने दोनों छात्रावास के अधीक्षक एवं वार्डन को सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखने को कहा।
श्री सिंह ने प्रोफेसर कॉलोनी के कन्या छात्रावास में छात्राओं से सुविधाओं के बारे में चर्चा की। छात्रावास में रहकर 50 छात्राएँ पढ़ाई कर रही हैं। छात्रावास परिसर में ही उन्हें कम्प्यूटर ट्रेनिंग भी दी जा रही है। जल्द ही छात्रावास में आउट-सोर्सिंग से रसोई-घर शुरू किया जा रहा है। श्री सिंह ने छात्रावास परिसर में बने पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाने के निर्देश दिये।