संत प्रतीतराम रामस्नेही की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
उज्जैन। शहर को धार्मिक नगरी घोषित कराने का संकल्प लेकर जनजागरूकता फैलाने वाले संत प्रतीतराम रामस्नेही की पुण्यतिथि पर रामानुजकोट में पुष्पांजलि अर्पित की गई।
प्रबंधक आत्माराम शर्मा के अनुसार शुक्रवार को रामानुज पीठाधीश्वर स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज के सानिध्य में वैदिक पंडित जयनारायण शास्त्री द्वारा आश्रम के बटुकों के साथ गीता पाठ तथा शांति पाठ किया गया। पाठ के उपरांत संत प्रतीतराम रामस्नेही की आरती कर प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर स्वामी रंगनाथाचार्यजी महाराज ने सभी को संत प्रतीतराम रामस्नेही द्वारा शहर को धार्मिक नगरी बनाने के लिए किये गये प्रयासों के बारे में बताया।