वंदे-मातरम् गायन में शामिल हुए मंत्री और अधिकारी
राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम् का सामूहिक गायन मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस बेंड दल ने प्रेरक गीत 'कदम-कदम बढ़ाए जा' की मोहक धुन प्रस्तुत की। गायन दल ने राष्ट्र गीत की संगीतमय प्रस्तुति दी।
वंदे-मातरम् गायन में राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती मायासिंह और कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन भी शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री एम.के. वार्ष्णेय और अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।