जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का किया निरीक्षण
जनसंपर्क तथा ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में 150 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। श्री शुक्ल ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से चर्चा कर समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने जी.एम.एच. गेट की ओर से अस्पताल के मुख्य भवन तक एप्रोच रोड के निर्माण, गेट के पास के नाले की पैकिंग तथा सड़क को चौड़ा करने के लिये भी कहा।