top header advertisement
Home - धर्म << महामंडलेश्वर चंदनप्रभा ने की माँ नीलगंगा की आरती

महामंडलेश्वर चंदनप्रभा ने की माँ नीलगंगा की आरती



उज्जैन। जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर एवं 109 चन्दन पाश्र्व पद्मावती
तीर्थ शक्ति पीठाधिपति 1008 श्री श्री गुरुमैया माँ चंदनप्रभानंद गिरीजी
ने माँ नीलगंगा की आरती की।
महामंडलेश्वर चंदनप्रभा गुरुवार को उज्जैन प्रवास पर आई। इस दौरान
उन्होंने श्री पंच दशनाम जूना अखाडा द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरिक्षण
किया एवं नीलगंगा स्थित जूना अखाडा घाट पर माँ नीलगंगा की आरती की।
थानापति रामेश्वर गिरी महाराज ने पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर क्षेत्रीय
श्रद्धालु उपस्थित थे। गुरूमैय्या ने जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के
बाद पहली बार गुरूवार को माँ नीलगंगा की आरती करने पहुंची थी।
मां पद्मावती की आज 108 दीपकों से होगी आरती
गुरूमैय्या के अनुसार आज शुक्रवार को माँ पद्मावती का दिन है। दत्त अखाड़ा
के समीप क्षिप्रा तट पर स्थित शिखरस्थ 177 फीट लंबे त्रिशुल के नीचे
विराजमान मां पद्मावती की आज शाम 7.30 बजे 108 दीपको से आरती होगी।
क्षिप्रा तट पर एक शाम माँ पद्मावती के नाम का आयोजन होगा।

 

Leave a reply