11 साल का एक बच्चा अद्भुत बीमारी से ग्रसित
काठमांडू। कब कौन, कौनसी बीमारी से ग्रसित हो जायें, कहना मुश्किल है। नेपाल में भी इन दिनों एक बच्चा अद्भुत बीमारी से ग्रसित है। 11 साल के बच्चे को ऐसी बीमारी है जिससे वह स्टोन स्टैच्यू बनता जा रहा है। पीडित रमेश जब पैदा हुआ तो वह भी दूसरे सामान्य बच्चों की तरह दिखता था लेकिन जब 15 दिन बीते तो उसे एक ऐसी दुर्लभ बीमारी ने जकड़ा जिसकी वजह से वह पत्थर जैसा दिखने लगा। पैदा होने के 15 दिन बाद ही रमेश की कोमल त्वचा की जगह मोटी, काली धारीदार चमड़ी ने ले ली।
अब रमेश 11 साल का है. हालत यह है कि अपनी बीमारी की वजह से वह धीरे-धीरे पत्थर के स्टैच्यू जैसा बनता जा रहा है, रमेश ठीक से चल भी नहीं पाता। रमेश की अजीब सी स्किन देखकर उसके साथ कोई बच्चा खेलना तक नहीं चाहता।
हैरानी की बात यह है कि रमेश की इस बीमारी का कोई इलाज अभी तक नहीं हो पाया है। डॉक्टर ने इस बीमारी को फंगस इनफेक्शन करार दिया है।
रमेश के मां-बाप के मुताबिक वह सिर्फ इतना बता पाता है कि कब उसे भूख लग रही है और कब उसे टॉयलेट जाना है।
रमेश जब छह साल का था तभी से वह चल नहीं पाता है। साइंस की भाषा में इस दुर्लभ बीमारी को इक्थीओसिस नाम दिया गया है।
रमेश के माता-पिता नेपाल में मजदूरी करते हैं, इसलिए बच्चे का इजाल कराने में असमर्थ है। वहीं, अब ब्रिटिश सिंगर जॉस स्टोन ने रमेश के इलाज में मदद करने का वादा किया है।
इसके लिए एक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया जिससे 1,375 पाउंड इकट्ठा किए गए हैं।