गुमानदेव हनुमान मंदिर में मना मोगरा एवं आम मनोरथ महोत्सव
51 हजार मोगरे के फूलों से सजा बाबा गुमानदेव का दरबार-ऋतु फल आम का लगाया नैवेद्य
उज्जैन। पीपलीनाका रोड स्थित अतिप्राचीन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर शुक्रवार को विश्व मंगल एवं सुवृष्टि की कामना से मोगरा एवं आम मनोरथ महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे 51000 मोगरे के फूलो से बाबा गुमानदेव हनुमान का आकर्षक दरबार सजाया गया एवं ऋतू फल आम का नैवध्य लगाया लगा कर आम मनोरथ का आयोजन किया गया।
पं चंदन गुरु ने बताया कि बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा यह आयोजन मघा नक्षत्र में किया गया जो कि जल का नक्षत्र है। बाबा गुमानदेव हनुमान का जरी की सुन्दर पोषक एवं मोगरे के फूलो से आकर्षक श्रृंगार किया गया। रात्रि में 8 बजे बाबा की महाआरती की गई। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास, स्वामी गीतानंद महाराज, डॉ. मोहन यादव, अनंतनारायन मीणा, वरिष्ठ अभिभाषक रविन्द्र त्रिवेदी, एसपी मनोहर सिंह वर्मा, स्वामी राम शुक्ल, प्रमोद जोशी आदि शहर के गणमान्य जन उपस्थित हुए।