51 हजार मोगरे के फूलों से होगा गुमानदेव हनुमान का श्रृंगार
सुवृष्टि एवं विश्व मंगल की कामना से होगा महोत्सव
उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा आज 10 जून को विश्व मंगल एवं
सुवृष्टि की कामना से पीपलीनाका रोड स्थित अतिप्राचीन सिद्ध बालाजी धाम
बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर मोगरा एवं आम मनोरथ महोत्सव का आयोजन रखा
गया है। पं. चंदन गुरू के अनुसार 51000 मोगरे के फूलों से बाबा गुमानदेव
हनुमान का दरबार सजाया जाएगा एवं ऋतू फल आम का नैवध्य लगाया जायगा।
रात्रि 8 बजे बाबा की महाआरती की जायगी। शहर प्रभु प्रेमियों से इस आयोजन
में शामिल होने की अपील बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार ने की है।