top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश में 20 लाख से अधिक एलईडी बल्ब का वितरण

प्रदेश में 20 लाख से अधिक एलईडी बल्ब का वितरण



6 माह में किये जायेंगे 3 करोड़ बल्ब वितरित

प्रदेश में उजाला योजना में अब तक 20 लाख 46 हजार से अधिक एलईडी बल्ब का वितरण किया जा चुका है। राज्य में योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 अप्रैल को किया था। इंदौर में 2 लाख 48 हजार, भोपाल में 3 लाख 64 हजार, जबलपुर में एक लाख 4 हजार, ग्वालियर में 85 हजार और रीवा में 65 हजार के करीब एलईडी बल्ब का वितरण किया जा चुका है।
राज्य में 9 वॉट का एलईडी बल्ब (100 ल्यूमेंन) उपभोक्ताओं को 85 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह बल्ब सामान्य 100 वॉट के बल्ब के बराबर रोशनी देता है। इससे 51 प्रतिशत बिजली की बचत होती है। प्रदेश में आगामी 6 माह में 3 करोड़ एलईडी बल्ब का वितरण किया जायेगा।

 

 

Leave a reply