top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश में तीन और आई.टी., एक-एक लेदर और टेक्सटाईल इन्क्यूबेशन सेन्टर्स की स्थापना

प्रदेश में तीन और आई.टी., एक-एक लेदर और टेक्सटाईल इन्क्यूबेशन सेन्टर्स की स्थापना


 

क्रिस्टल आई.टी.पार्क इंदौर में 35 सीटर सेंटर शुरू

युवा उद्यमियों को विशेष सुविधाएँ उपलब्ध करवाने तथा उनके अभिनव विचारों और कुछ नया करने की ललक को कियान्वित करने की दृष्टि से प्रदेश में तीन आई.टी. के क्षेत्र में तथा एक-एक लेदर एवं टेक्सटाईल के क्षेत्र में इन्क्यूबेशन सेन्टर्स की स्थापना की जा रही हैं।
इन्क्यूबेशन सेन्टर में सुविधाएँ
•    पूर्ण सुरक्षित एवं वातानुकुलित परिसर, जिसमें यवा उद्यमी नाममात्र शुल्क देकर कार्य कर सकेंगे।
•    सर्वर, इन्टरनेट लीजलाईन, वाई-फाई रूटर, कम्प्यूटर लेब की सुविधा।
•    कॉन्फ्रेन्स रूम, फोटोकॉपी मशीन एवं चाय-काफी/स्वल्पाहार की भी सुविधा।
•    इन्क्यूबेशन सेंटर में युवा उद्यमियों को उनके व्यवसाय की प्लानिंग एंव तकनीकी मार्गदर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सेवाएँ भी उपलब्ध रहेगी।
साफ्टवेयर टेक्नॉलाजी पार्कस ऑफ इंडिया) द्वारा इंदौर के आई.टी. के क्षेत्र में 20 सीटर इन्क्यूबेशन सेंटर, ग्वालियर में 12 सीटर तथा भोपाल में 24 सीटर सेंटर की स्थापना की जायेगी। लघु उद्योग निगम द्वारा लेदर के क्षेत्र में देवास में लेदर इन्क्यूबेशन सेंटर जुलाई से शुरू किया जायेगा। इसमें लगभग 300 युवा उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके अलावा आई.आई.डी.सी. तथा निफ्ट द्वारा टेक्सटाईल के क्षेत्र में 3 सीटर इन्क्यूबेशन सेंटर ग्वालियर में शुरू किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्टार्ट-अप योजना में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा आवश्यकताओं के मद्देनजर इंदौर क्रिस्टल आई.टी. पार्क में एक 35 सीटर इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है। इसमें प्रदेश के ऐसे युवा, स्टार्ट-अप तथा कॉलेज से डिग्री प्राप्त नए छात्र जो कुछ नया करना चाहते है उन्हें पर्याप्त सुविधाएँ और उचित वातावरण उपलब्ध करवाया जायेगा। अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिये विषय से संबंधित विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।

 

 

Leave a reply