जिलों में स्काउट एवं गाइड गतिविधियाँ बढ़ेंगी
सिंहस्थ में स्काउट एवं गाइड का योगदान बेहतर रहा
स्काउट एवं गाइड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मंत्री श्री पारस जैन
स्कूल शिक्षा मंत्री और भारत स्काउट एवं गाइड, मध्यप्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारस जैन ने कहा है कि सभी जिलों में स्काउट एवं गाइड की गतिविधियाँ बढ़ायी जायेंगी। श्री जैन आज स्काउट एवं गाइड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद थे।
श्री पारस जैन ने कहा कि ऐसे जिले में, जहाँ पहले से भूमि है, वहाँ स्काउट एवं गाइड कार्यालय खोले जायेंगे। जिलों में बेहतर कार्य करने वालों का उत्साहवर्द्धन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हाल में हुए सिंहस्थ में स्काउट एवं गाइड सहित एनसीसी और अन्य संस्थान के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सेवा में अपना अहम योगदान दिया। श्री जैन ने कहा कि सभी जिलों में कम से कम 50 नये आजीवन सदस्य बनने चाहिये। प्रत्येक पदाधिकारी 5-5 नये सदस्य बनवाये। उन्होंने शासकीय शालाओं में स्काउट एवं गाइड दल गठित करने के निर्देश भी दिये। सभी डीईओ को स्काउट गतिविधि संबंधी ट्रेनिंग दी जायेगी। उन्होंने सदस्यों और पदाधिकारियों से समाज-हित में सेवा और समर्पण के साथ कार्य करने का आव्हान किया। श्री जैन ने निलंबित 114 आजीवन सदस्यों की बहाली के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी।
बैठक में वर्ष 2014-15 के वार्षिक प्रतिवेदन और ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्य-योजना को स्वीकृति दी गयी। स्काउट एवं गाइड द्वारा वर्ष 2014-15 में अर्जित उपलब्धियों का विवरण राज्य सचिव श्री प्रकाश दिसोरिया ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र की अपर मिशन संचालक सुश्री शीला दाहिमा, आजीवन सदस्य सर्वश्री डी.एस. राघव, प्रकाश चित्तौड़ा, रमेशचंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।