top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी गिरफ्तार, कथित हेराफेरी के मामले में सीबीआई ने लिया हिरासत में

गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी गिरफ्तार, कथित हेराफेरी के मामले में सीबीआई ने लिया हिरासत में


सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शाम 5 बजे पहले हिरासत में लिया गया था. जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद से वह घर पर एक चिट्ठी छोड़कर कहीं चले गए थे. रविवार को उनके लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया.

बता दें कि आनंद जोशी गुजरात की गुलबर्ग सोसायटी में म्यूजियम बनाने के नाम पर इकट्ठा की गई राशि में कथित हेराफेरी मामले में आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के साथ जांच के दायरे में हैं. 

सीबीआई का शिकंजा कसता देख गाजियाबाद के अपने घर से गायब गृह मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी को सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के तिलकनगर से शाम 5 बजे हिरासत में लिया. हिरासत में लेने के बाद जोशी को सीबीआई हेडक्वार्टर लाया गया और पूछताछ का सिलसिला शुरु हुआ. कुछ ही देर में सीबीआई दफ्तर के बाहर आनंद जोशी की पत्नी अपने बेटे के साथ पहुंच गईं.

5 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
शाम 5 बजे से जोशी से सीबीआई की शुरू हुई पूछताछ रात 10 बजे उनकी गिरफ्तारी पर जा कर रुकी. पूछताछ के दौरान रात तकरीबन 9:30 बजे सीबीआई के अफसर बाहर आए और जोशी की पत्नी से मामले में मदद करने की बात कहते हुए उन्हें घर जाने के लिए कहा. 'आज तक' ने सीबीआई दफ्तर के बाहर खड़ी जोशी की पत्नी से बात की. उन्होंने कहा कि वह मानसिक तौर पर परेशान थी. उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा जानकारी नहीं है. अंदर पूछताछ चल रही है. उसके बाद ही कुछ बता सकते हैं.

सीबीआई की डर से लापता थे जोशी
आनंद जोशी पर गैरसरकारी संस्थाओं को अवैध तरीके से मदद पहुंचाने के आरोप हैं. आनंद जोशी के घर पर सीबीआई की रेड हुई थी और एनजीओ से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए थे. उसके बाद सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन जोशी अचानक गाजियाबाद के अपने घर से गायब हो गए थे. अपनी पत्नी को लिखे खत में जोशी ने कहा था. 'मैं बहुत परेशान हूं...मुझे शांति की जरूरत है, जो यहां रह कर नहीं मिल सकती इसलिए मैं घर छोड़ कर जा रहा हूं.'

तीस्ता के ट्रस्ट से जुड़ी अहम फाइल गायब
जोशी तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ सबरंग ट्रस्ट से संबंधित उन फाइलों के पीछे भी थे, जो कुछ महीने पूर्व मंत्रालय से अचानक गायब हो गए. उनके खिलाफ मंत्रालय से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों को गायब करने का आरोप है. सीबीआई ने जोशी को पूछताछ के लिए नोटिस भी दिया हुआ था.

गोपनीय जानकारियों से ब्लैकमेलिंग का आरोप
सीबीआई का आरोप है आनंद जोशी विदेशी चंदा नियमन कानून यानी एफसीआरए (FCRA) के मामलों से मिली जानकारियों का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए करते थे. फिलहाल जोशी सीबीआई के शिकंजे में हैं और पूछताछ जारी है. आनंद जोशी की हिरासत से गिरफ्तारी तक के मामले पर सीबीआई के अफसरों ने चुप्पी साध रखी है. जोशी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. जोशी से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. इसके बाद कुछ और गिरफ्तारियां होने की गुंजाइश भी है.

Leave a reply