top header advertisement
Home - जरा हटके << जब अचानक बाघ आ गया सामने तो यह तरकीब निकाली इस शख्स ने जान बचाने की

जब अचानक बाघ आ गया सामने तो यह तरकीब निकाली इस शख्स ने जान बचाने की


जरा कल्पना कीजिए, अगर आपका सामना एक बाघ से हो जाए, तो आप क्या करेंगे? क्या अपनी जान बचाने के लिए उससे सामना करेंगे या फिर दुम दबाकर भागने का प्रयास करेंगे। अधिकतर तो हिल भी नहीं सकेंगे और आसानी से उस शेर का शिकार बन जाएंगे। लेकिन अगर आप डरें नहीं और आप इस मुश्किल से बचने के लिए कोई तरकीब निकालने की कोशिश करें, तो संभव है तत्क्षण कोई ने कोई तरीका आपके दिमाग में आ ही जाएगा। यदि नहीं, तो आप इस चीनी शख्स से भी यह सीख ले सकते हैं, जिसने अपनी समझदारी से बाघ दुम दबाकर भाग निकलने पर मजबूर कर दिया।
चीन के जिलिन प्रांत के चुनहुआ कस्बे का काओ बिंगगुआंग पिछले सप्ताह 5 मई को गांव के ही एक व्यक्ति जियांग लाओक्यूई के साथ पास के जंगल से जंगली खाद्य पौधे लेने गए था। जंगल पहुंचकर ये दोनों अलग-अलग हो गए। तभी काओ ने अपने आसपास किसी के कदमों की आहट सुनी। उसने देखा कि उससे करीब 20 मीटर की दूरी पर खड़ा एक बाघ उसे घूर रहा है।
काओ ने उन पलों को दोहराते हुए बताया, ‘‘मैं बुरी तरह डर गया था। मुझे लगा कि अब मेरा काम तमाम हो गया।’’ उसने इससे पहले आमने-सामने कभी बाघ नहीं देखा था। वह बाघ उसके बहुत पास था और वह उसके चेहरे की धारियां देख सकता था। वह डर गए था। अचानक उसे स्थानीय वन विभाग की एक नसीहत याद आ गई कि बाघ से डरकर भागने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उसकी आंखों में घूरते हुए बहुत जोर से चिल्लाना चाहिए।
इससे वह डर कर दूर भाग जाएगा।
यह बात याद आते ही उसने अपने मित्र को जोर से पुकारा और पीछे हट गयी। उसके चिल्लाने से बाघ पहले तो कुछ देर काओ को देखता रहा और फिर पीछे मुडक़र जंगल की ओर भाग गया। बाघ के भागते ही काओ ने अपनी मोटर साइकिल उठाई और वापस गांव आ गया। गांव वापस आकर उसने पुलिस को बुलाया और पूरी आपबीती सुनाई। पुलिसकर्मियों और अन्य स्थानीय लोगों ने खोज अभियान चलाकर जियांग को ढूंढ़ लिया, लेकिन बाघ का कहीं पता नहीं चला।

 

Leave a reply