जाको राखे साइया, मार सके न कोई
बीजिंग। ‘जाको राखे साइया, मार सके न कोई’। ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। चीन में हुई एक घटना से यह कहावत को साकार हो गई। यंगजहौ शहर में रहने वाले एक युवक की 11वीं मंजिल की बिल्डिंग से कूदने के बावजूद जान बच गई। दरअसल, अग्निशमन दस्ते ने बिल्डिंग के नीचे युवक की जान बचाने के लिए एयर कुशन की व्यवस्था कर रखी थी।
बताया जा रहा है कि युवक घरेलू कारणों से काफी परेशान था। इस वजह से वह बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदने के लिए चढ़ गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
युवक को आत्महत्या करते जाते हुए देख पुलिस और स्थानीय लोग उससे ऐसा करने से लगातार मना करते रहे। इस दौरान पुलिस ने अग्निशमन दस्ते को भी बुला लिया और नीचे उसे बचाने की तैयारी की जाने लगी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक 11 वीं मंजिल पर तकरीबन दो घंटों तक खड़ा रहा। हम लोग उसे मनाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था।
उन्होंने कहा, जैसे ही युवक ने छलांग लगाई अग्निशमन ने नीचे एयर कुशन की व्यवस्था कर रखी थी, जिससे उसकी जान बच गई।