सांदीपनि आश्रम के सामने वनखण्डी देवी शक्तिपीठ आश्रम में 24 अप्रैल से ख्यात आयुर्वेद चिकित्सकों की मिलेंगी सेवाएं
उज्जैन | मंगलनाथ क्षेत्र में मॉ वनखण्डी देवी शक्तिपीठ कालपीधाम जालोन के महन्त जमुनादासजी महाराज के आश्रम में आगामी 24 अप्रैल से नागरिकों को ख्यात आयुर्वेद चिकित्सकों की सेवाएं नि:शुल्क मिलेंगी। नाडी एवं रस विशेषज्ञ राष्ट्र रस शास्त्री दिव्यानंदगिरि (दीदी) शिष्या श्री विद्यानंदगिरि (परमहंस) द्वारा प्रतिदिन आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श और कैंसर जैसे कठिन रोगों पर परार्मश दिया जायेगा। यह शिविर 17 मई तक जारी रहेगा। महन्त जमुनादास जी का आश्रम मंगलनाथ जोन के सांदीपनि आश्रम के सामने 60 फीट रोड पर स्थित जेनपुर खालसा भूखण्ड क्रमांक 358/1 पर है।
स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क नैत्र परीक्षण, मधुमेह, रक्तचाप, एनिमिया आदि रोगों का नि:शुल्क परीक्षण एवं परामर्श डॉ.प्रदीप शाक्यवार, डॉ.प्रियंका कारपेंटर तथा अन्य चिकित्सकों द्वारा दिया जायेगा। इस आश्रम पर अन्य गतिविधियां भी संचालित की जायेगी। स्वास्थ्य परीक्षण सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेंगे। योग कक्षा प्रतिदिन सुबह 5 से 6 बजे तक योगमूर्ति गुरूवाणी बहिन शिवांजली द्वारा आयोजित की जायेगी। इसके अलावा सुबह 8 बजे से बाल भोग (नाश्ता) दोपहर 2.30 बजे से राजभोग (दोपहर का भोजन) तथा रात्रि 8.30 बजे से ब्यारू (रात्रि भोजन) होगा। सांदीपनि आश्रम के सामने 60 फीट रोड से 80 फीट रोड तक पेयजल, नींबू पानी, जलजीरा तथा ओआरएस घोल आदि की व्यवस्था भी 26 अप्रैल से 21 मई तक रहेगी।
आश्रम के प्रबंधक दिव्यांक चौहान निक्कू ने जानकारी देते हुए बताया कि आश्रम में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक श्रीमद् भगवतकथा शाम 4 से 7 बजे तक रामकथा 1 मई से 9 मई तक शाम 4 से 7 बजे तक और रामचरितमानस प्रवचन 14 मई से 20 मई तक शाम 4 से 7 बजे तक आयोजन होंगे।