top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बैगा ओलंपिक को व्यापक स्वरूप दिया जायेगा

बैगा ओलंपिक को व्यापक स्वरूप दिया जायेगा


विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की संस्कृति एवं उनके पारंपरिक खेल के संरक्षण के मकसद से हाल ही में बालाघाट जिले की बैहर तहसील में बैगा ओलंपिक का आयोजन हुआ। ओलंपिक को सफल, आकर्षक बनाने एवं इसमें जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस बार हाट बैलून, पेरासेलिंग, कमांडो नेट, बर्मा पुल आदि साहसिक खेल हुए शुभारंभ पर जिलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च-पास्ट कर ओलंपिक ध्वज एवं अतिथियों को सलामी दी। खिलाड़ियों को शपथ भी दिलवाई गई।

वित्त मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी श्री जयंत मलैया ने ओलंपिक का अवलोकन कर सराहना की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसे और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। किसान- कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि बैगा ओलंपिक से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने इसे एक बेहतर प्रयास बताया।

बैगा ओलंपिक, बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल, आदिवासी विकास एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कान्हा नेशनल पार्क से सटे इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देना एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र में जन-जाग्रति तथा रोजगार के नये अवसर पैदा करना है।

ओलंपिक के मौके पर आम नागरिकों को नागपुर एवं जबलपुर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराने बैहर में स्वास्थ्य शिविर भी किया गया।

ओलंपिक का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने विभिन्न जिलों का भ्रमण कर वापस लौटी बैगा ओलंपिक मशाल को प्रज्वलित कर एवं ओलंपिक ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर सांसद श्री बोधसिंह भगत सहित विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में बैगा लोग मौजूद थे।

Leave a reply