जनसंपर्क मंत्री द्वारा रीवा में अतिरुग्ण वृद्धों के आश्रय-इलाज के लिये करुणालय लोकार्पित
खनिज साधन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अति-रुग्ण वृद्धों के इलाज के लिये करुणालय का लोकार्पण किया। करुणालय के लिये संसद सदस्य श्री जनार्दन मिश्र और जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने अनुदान राशि भी दी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि करुणालय में ऐसे वृद्ध, जो गंभीर बीमारियों का इलाज करवाने में असमर्थ होते हैं, ऐसे लोग यहाँ आश्रय पाकर अपना इलाज करवा पायेंगे। वृद्धाश्रम के बाद डे-केयर सेंटर और डारमेटरी का निर्माण भी करवाया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रीवा में केंसर के लिये अत्याधुनिक इलाज का इंतजाम किया गया है। चिकित्सकों की अनुशंसा अनुसार अत्याधुनिक मशीनें लगायी जायेंगी। रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्री रमेश मिश्र ने आभार व्यक्त किया।
ऋषभ जैन