समाधान ऑनलाइन में सुलझे आवेदकों के प्रकरण
मुख्य सचिव ने दिए आठ दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश
समाधान ऑन लाइन में आज प्रदेश के विभिन्न जिले के नागरिकों के लंबित प्रकरण के निराकरण की कार्यवाही ऑनलाइन की गई। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उन्हें राहत दिलवाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव उपस्थित थे।
मुख्य सचिव डिसा ने हरदा जिले के श्री मिलन सिसोदिया को 'छू लेंगे आसमान' योजना में 25 हजार रुपए की राशि का भुगतान करवाया। मुख्य सचिव ने प्रकरण में विलंब के दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। भोपाल निवासी मेडीको लीगल संस्थान के फोटोग्राफर श्री सुभाष गोधने को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त न होने पर समयमान वेतनमान को नियमित करने के लिए गृह विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाया गया। नरसिंहपुर की श्रीमती यशोदाबाई द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग को किराए पर दिए गए छात्रावास का किराया प्राप्त न होने के प्रकरण में कलेक्टर नरसिंहपुर को एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए।
शाजापुर जिले की श्रीमती ममताबाई के राजस्व प्रकरण में विलंब के दोषी पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। छतरपुर जिले के श्री प्रहलाद को गत वर्ष स्वीकृत सूखा राहत राशि का भुगतान अन्य खाते में हो जाने के प्रकरण में दोषी शासकीय सेवक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैतूल जिले की श्रीमती शालिनी को आवास योजना की दूसरी लंबित किश्त का भुगतान भी करवाया गया। प्रकरण में विलंब के जिम्मेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा गया। बैतूल जिले के ही श्री धनराज को जलाशय के कार्य का मजदूरी का पैसा प्राप्त नहीं हुआ था। तीन दिवस पूर्व आवेदक को बकाया मजदूरी का भुगतान किए जाने की जानकारी कलेक्टर द्वारा दी गई। छिंदवाड़ा जिले के श्री पी.एस. सिसोदिया के वर्ष 2011 में सेवानिवृत्ति के पश्चात ज्ञात हुआ कि उनकी सामान्य भविष्य निधि से कटौत्रा नहीं किया गया है। आवेदक को सामान्य भविष्य निधि राशि दिलवाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। सिवनी जिले के श्री टेकचंद यादव को भी ग्राम पंचायत खापा के लिए किए गए कार्य की मजदूरी 44 हजार रुपए का भुगतान करवाया गया। मुख्य सचिव ने इस प्रकरण में दोषी सचिव और सरपंच के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। सतना जिले की सुश्री संगीता साकेत को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रोत्साहन राशि के भुगतान की कार्यवाही करवाई गई। सतना जिले की श्रीमती निशा खरे को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिला था। समाधान ऑनलाइन के माध्यम से बालिका संस्कृति खरे का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस प्रकरण में महिला-बाल विकास विभाग की श्रीमती माया द्विवेदी, तत्कालीन पर्यवेक्षक को निलंबित करते हुए आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती भावना शर्मा को सेवानिवृत्ति का नोटिस दिया गया।
अशोक मनवानी