top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 8 नगरीय निकाय और जिला पंचायत अनूपपुर के लिए मतदान आज

8 नगरीय निकाय और जिला पंचायत अनूपपुर के लिए मतदान आज



मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने कहा है कि 22 दिसम्बर को होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भय होकर मतदान करें। मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान ईव्हीएम से होगा। मतगणना 26 दिसम्बर को होगी।

मतदान नगर पालिका मंदसौर, शाजापुर, सीहोर तथा नगर परिषद् धामनोद, शाहगंज, ओरछा, भेड़ाघाट और मझौली में होगा। जिला पंचायत अनूपपुर के सदस्यों के लिए भी मतदान होगा। इसके साथ ही नगरीय निकाय और पंचायत के रिक्त पदों के लिये भी मतदान होगा।

नगरीय निकाय के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 39 अभ्यर्थी मैदान में हैं। सीहोर में 7, शाजापुर में 3, मंदसौर में 3, शाहगंज में 5, मझौली में 9, धामनोद में 3, ओरछा में 7 और भेड़ाघाट में 2 अभ्यर्थी हैं। जिला पंचायत अनूपपुर में 133 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
राजेश पाण्डेय

 

Leave a reply