एक जनवरी से प्रदेश में बैन होगी पाॅलीथिन बैग
प्रदेश में एक जनवरी से दुकानदार अपने ग्राहक को पाॅलीथिन (कैरी बैग) में सामान नही दे सकेंगे। सरािर इसके इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी कर रही हैं। नगरीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग ने प्लास्टिक वेस्ट नियम बनाने के साथ ही एक्ट में संशोधन कर डाफ्ट तैयार कर लिया हैं इसे जल्द ही मंजूरी के लिए कैबिनेट भेजा जाएगा।