top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << कैशलेस होगा सिंहस्थ मेला क्षेत्र विभिन्न बैंक सिंहस्थ डेबिट कार्ड जारी करेंगे

कैशलेस होगा सिंहस्थ मेला क्षेत्र विभिन्न बैंक सिंहस्थ डेबिट कार्ड जारी करेंगे


सिंहस्थ-2016 को कैशलेस बनाने की तैयारी सभी राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों द्वारा की जा रही है। बैंक द्वारा सिंहस्थ डेबिट कार्ड जारी किये जायेंगे। साथ ही 100 से ज्यादा एटीएम मेला क्षेत्र में स्थापित किये जायेंगे। यही नहीं राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंक अपनी वेबसाइट पर सिंहस्थ से संबंधित प्रचार कर सम्पूर्ण देश के श्रद्धालुओं को सिंहस्थ में आकर उनके डेबिट कार्ड के उपयोग करने का आमंत्रण देंगे। बैंकों द्वारा अपनी शाखाओं में सिंहस्थ के पोस्टर लगाये जायेंगे। साथ ही जिन निजी बैंकों में एलईडी मॉनीटर लगे हुए हैं उन पर भी सिंहस्थ एवं डेबिट कार्ड संबंधित जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। यह निर्णय उज्जैन कमिश्नर डॉ. रवीन्द्र पस्तोर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

बैंक अधिकारियों से कहा गया है कि सिंहस्थ कुंभ महापर्व में लगभग पाँच करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र 6 झोन एवं 22 सेक्टर में बँटा हुआ है, इसमें 16 सेक्टर मेला क्षेत्र में स्थित हैं। मेला क्षेत्र में स्थायी रूप से 15 लाख श्रद्धालु निवास करेंगे। साथ ही 13 अखाड़े भी इसी क्षेत्र में होंगे। नगद धनराशि के लेन-देन के जोखिम को कम करने एवं ग्रीन सिंहस्थ की अवधारणा को साकार करने के लिये बैंकों को पेपरलेस व कैशलेस सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की पहल की जाना चाहिये। उज्जैन कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने बैंकों से अपनी-अपनी वेबसाइट से सिंहस्थ की वेबसाइट को लिंक करने के लिये कहा ।

कॉर्पोरेट-सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत सिंहस्थ मेला कार्यालय द्वारा चिन्हित की गई 55 सेवाओं में भागीदारी के लिये विभिन्न बैंकों से कहा गया। इसमें पंचक्रोशी मार्ग पर रेस्ट रूम, कम्युनिटी किचन और प्याऊ की स्थापना और जन-सुविधा का निर्माण आदि शामिल हैं।
मुकेश मोदी

Leave a reply