राष्ट्रीय एकता दिवस पर "रन फॉर यूनिटी आज सुबह 9 बजे
उज्जैन। राष्ट्रीय
एकता दिवस 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी'' होगी।
'रन फॉर यूनिटी'' तात्या टोपे नगर स्टेडियम से सुबह 9 बजे शुरू होकर वल्लभ भवन के
सामने वल्लभ उद्यान में समाप्त होगी। वल्लभ उद्यान में मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह चौहान सुबह 9.30 बजे शासकीय सेवकों एवं नागरिकों को शपथ दिलवायेंगे। प्रमुख
सचिव सामान्य प्रशासन श्री एम.के. वार्ष्णेय ने सभी शासकीय सेवकों से अपेक्षा की
है कि वह 'राष्ट्रीय एकता दिवस'' में सहभागी बनकर दौड़ में भाग लें। यदि शारीरिक
अक्षमता के कारण कोई शासकीय सेवक दौड़ में भाग लेने में असमर्थ है, तो वह वल्लभ
उद्यान में शपथ ग्रहण समारोह में सुबह 9.30 बजे जरूर सम्मिलित हों।