सूचना का अधिकार अंतर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन- जिला पंचायत उज्जैन द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 अंतर्गत जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं जनपद पंचायतो के लोक सूचना अधिकारी, अपीलीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 11 एवं 12 मार्च 2025 को जिला पंचायत सभागृह मे आयोजन किया गया जिसमें राज्य स्तर से नियुक्त मास्टर ट्रेनर शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविधालय, उज्जैन के प्रोफेसर डॉ. निखिल जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे मुख्य रूप से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बृजेश पटेल, लोक सूचना अधिकारी श्री यशवंत गोठवाल, सहायक लोक सूचना अधिकारी श्रीमती रूपाली कामले, श्री सुरेन्द्र आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा, संयुक्त संचालक, समाजिक न्याय श्री सतीश सोलंकी, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री अशोक त्रिपाठी, सहायक संचालक मत्स्य उधोग श्रीमती विनिता गौतम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, उज्जैन श्री संदीप यादव एवं समस्त जनपद पंचायतों के खण्ड पंचायत अधिकारी एवं लोक सूचना अधिकारी तथा जनपद पंचायत घटिया, महिदपुर, खाचरौद, तराना, बड़नगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी ऑन-लाईन जोड़कर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस दिनांक 12 मार्च 2025 को आभार लोक सूचना अधिकारी जिला पंचायत श्री यशवंत गोठवाल द्वारा प्रकट किया जाकर प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया।