नगर निगम ने आरंभ किया शहर के प्रमुख बड़े नालों की सफाई का कार्य
उज्जैन- नगर पालिक निगम द्वारा वर्षा काल से पूर्व शहर के प्रमुख बड़े नालों की सफाई का कार्य पोकलेन मशीन के माध्यम से प्रारंभ किया गया है जिसके क्रम में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 49 वेद नगर स्थित बड़े नाले की सफाई का कार्य पोकलेन के माध्यम से किया गया। नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता को निर्देशित किया गया कि शहर में वर्षा काल से पूर्व जो प्रमुख एवं चिन्हित बड़े नाले हैं उनकी सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया जाए ताकि नलों से गाद एवं कीचड़ निकाला जा सके ताकि वर्षा काल के दौरान बारिश के पानी की निकासी में समस्या ना होने पाएं।