top header advertisement
Home - उज्जैन << भवन निर्माण सामग्री सड़क पर रखने पर निगम द्वारा 16500 का जुर्माना किया गया

भवन निर्माण सामग्री सड़क पर रखने पर निगम द्वारा 16500 का जुर्माना किया गया


उज्जैन- नगर निगम शिल्पज्ञ विभाग द्वारा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार मंगलवार को जोन क्रमांक 05 की भवन निरीक्षक सुश्री सौम्या चतुर्वेदी द्वारा शिल्पज्ञ विभाग के साथ कार्यवाही करते हुए 08 स्थलों पर भवन निर्माण सामग्री सड़क पर पाए जाने पर राशि रुपए 16500 की चालानी कार्यवाही स्थल पर की गई। कार्यवाही के अंतर्गत लक्ष्मी नगर स्थित सुशील बाकलीवाल पर 2000, रंजना नौवार पर 1000, जीके शर्मा पर 2000, रोमेश मंडोरिया पर 2000, माधव बैरागी पर 5000, डॉक्टर सुयश कोठारी पर 2000, सतीश पांचाल पर 2000, सपना काला पर 500 रूपये की चालानी कार्रवाई की गई, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा समस्त जोन के भवन अधिकारी एवं जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को दृष्टिगत रखते हुए शहर में जहां भी भवन निर्माण कार्य चल रहे हैं यदि भवन निर्माण करने वाले द्वारा रोड पर भवन निर्माण सामग्री रखी जाती है एवं धूल से बचाव हेतु ग्रीन नेट नहीं लगाई जाती है तो संबंधित पर नियम अनुसार एवं दिए गए अधिकार को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी रूप से चालानी कार्रवाई की जाए।

Leave a reply