संतरा फलोद्यान के जीर्णोद्धार हेतु आवदेन आमंत्रित
उज्जैन- जिले के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजनातंर्गत संतरा फसल जीर्णोद्धार के लिए दस वर्ष से पुराने संतरा फलोद्यान का जीर्णोद्धार करने पर इकाई लागत राशि रूपये 40000/- पर 50 प्रतिशत अनुदान राशि रूपये 20000/- की आदान सामग्री के रूप में अनुदान देय है। योजना का लाभ लेने हेतु किसान भाई नजदीक के Online केन्द्र पर जाकर विभाग की वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in पर पंजीयन करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों में फोटो, आधारकार्ड बैंक पासबुक खसरा नकल जाति प्रमाण-पत्र लेकर जाए। अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्ड-उज्जैन, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्ड-घट्टिया, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्ड-तराना, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्ड-महिदपुर, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्ड-बड़नगर, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, विकासखण्ड-खाचरौद से संपर्क करें।