निगम स्वास्थ्य अमले ने किया पद्मावती हॉस्पिटल का निरीक्षण, गंदगी पाए जाने एवं कचरा जलता पाए जाने पर किया 15 हजार का जुर्माना
उज्जैन- वार्ड क्रमांक 51 ट्रेजर मॉल के पीछे स्थित पद्मावती हॉस्पिटल पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा मंगलवार को निरीक्षण किया गया जहां देखने में आया कि अस्पताल द्वारा परिसर में साफ सफाई नहीं होकर गंदगी फैली हुई थी साथ ही मेडिकल वेस्ट एवं अन्य कचरा का सेग्रीगेशन नहीं किया गया एवं हॉस्पिटल का कचरा खुले में जलाते पाए गए। हॉस्पिटल में स्वच्छता नहीं पाए जाने, कचरा प्रथक पृथक नहीं करने तथा खुले में कचरा जलाने पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा हॉस्पिटल पर 15 हजार का जुर्माना मौके पर किया गया।