top header advertisement
Home - उज्जैन << पद्मावती हॉस्पिटल का निरीक्षण, गंदगी और कचरा जलता मिला, 15 हजार का जुर्माना

पद्मावती हॉस्पिटल का निरीक्षण, गंदगी और कचरा जलता मिला, 15 हजार का जुर्माना


उज्जैन| निगम के स्वास्थ्य अमले ने मंगलवार को पद्मावती हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। अस्पताल में गंदगी पाए जाने एवं कचरा जलता पाए जाने पर 15 हजार का जुर्माना किया है। वार्ड क्रमांक 51 ट्रेजर मॉल के पीछे स्थित पद्मावती हॉस्पिटल पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले ने मंगलवार को निरीक्षण किया तो पाया कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई नहीं होकर गंदगी फैली हुई थी। साथ ही मेडिकल वेस्ट एवं अन्य कचरा का सेग्रीगेशन नहीं किया गया।

हॉस्पिटल का कचरा खुले में जलाते हुए पाए गए। हॉस्पिटल में स्वच्छता नहीं पाए जाने, कचरा पृथक-पृथक नहीं करने तथा खुले में कचरा जलाने पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी आनंद विजयसिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर 15 हजार का जुर्माना मौके पर किया।

Leave a reply