उज्जैन मंडी से किसान की ट्रैक्टर-ट्राली चोरी
उज्जैन की चिमनगंज कृषि मंडी में उपज बेचने आए एक किसान का ट्रैक्टर और ट्रॉली अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। हालांकि, बाद में हरिओम तोल कांटे के पास ट्रैक्टर छोड़कर ट्रॉली चोरी कर ले गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
किसान गेहूं बेचने आया था, वापस लौटा तो ट्रॉली गायब थी
घट्टिया तहसील के ग्राम गुड़िया गुर्जर के निवासी किसान निर्भय सिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को वे ट्रैक्टर (क्रमांक MP 13-AB-0722) में ट्रॉली भरकर चिमनगंज कृषि उपज मंडी में गेहूं बेचने आए थे।
एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का गेहूं तुल चुका था, जिसके बाद उन्होंने खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली मंडी परिसर में फड़ के पास खड़ी कर दी।
इसके बाद, वे दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का गेहूं तुलवाने चले गए। कुछ देर बाद जब वापस लौटे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो मंडी परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखी।