होली समय पर, नमाज का समय बढ़ाना होगा- रविन्द्र पुरी
प्रयागराज कुम्भ के सफल आयोजन के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज दो दिनों से उज्जैन में है। होली पर चल रही बहस को लेकर उन्होंने कहा कि होली समय पर होगी, नमाज का समय आगे बढ़ाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि वो भी हमारे भाई हैं, मैं कोई विरोध में नहीं हूं, लेकिन होली का त्योहार साल में एक बार आता है। सनातनी हिन्दू जोश में होते है, हालांकि इस विषय को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।
कुंभ में स्नान के दिन यूट्यूबर्स पर लगे बैन बुधवार को मध्य प्रदेश बजट में उज्जैन को 2 हजार करोड़ रुपए मिलने और अन्य मुद्दों पर रविंद्र पूरे महाराज ने बात करते हुए कहा कि उज्जैन कुम्भ में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इस लिहाज से उज्जैन को दिव्य भव्य और अलौकिक नगरी बनाना है।
रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि उज्जैन में रोड को विस्तार सहित कई कार्य चल रहे हैं। हमने भी अधिकारियों से बातचीत की है। कई काम अभी होना बाकी है। उन्होंने कहा प्रयागराज कुम्भ से सबक लेते हुए उज्जैन कुम्भ के दौरान स्नान के दिन यूट्यूबर्स पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सनातन को बदनाम करने में लगे है। ऐसे लोगो को स्नान के दिन शिप्रा नदी के घाटों से दूर रखा जाएगा।