top header advertisement
Home - उज्जैन << तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया


उज्जैन- तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। महिदपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर दीपा चेलानी को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी रीडर ने पट्टे की जमीन के दस्तावेज में बदलाव करने के लिए किसान से रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि महिदपुर निवासी हाकम चौहान की खेड़ा खजूरिया गांव में पट्टे की जमीन है। जमीन के दस्तावेजों में नाम की त्रुटि सुधारने के लिए उन्होंने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। रीडर दीपा चेलानी ने त्रुटि ठीक करने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। हाकम चौहान ने 6 मार्च को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही कर रीडर दीपा चेलानी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Leave a reply