top header advertisement
Home - उज्जैन << कथा का समापन स्वदेश महाराज के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ

कथा का समापन स्वदेश महाराज के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ


उज्जैन- खाटूश्याम के दरबार में शिवधाम कालोनी में कथा व्यास मानस गुरू के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर राष्ट्र हिन्दू शक्ति संगठन के सर्वेसर्वा स्वदेश महाराज के मुख्य आतिथ्य में शिवनारायणसिंह तंवर, ज्योति तंवर, उपाध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष सौरभसिंह आंजना के साथ सैकड़ों पारिवारिक दम्पत्ति ने विशाल चल समारोह में हिस्सा लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशाल भंडारे में हजारों भक्तजनों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। दिव्या गुरू की विशाल भजन संध्या मध्यरात्रि तक चलती रही। संचालन राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने किया। आभार कपिल गुरू ने माना। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर एवं करीना गुरू ने दी।

Leave a reply