top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रोटेक्शन एक्ट की पटवारियों ने उठाई मांग पटवारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन 3 दिन में निराकरण न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी

प्रोटेक्शन एक्ट की पटवारियों ने उठाई मांग पटवारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन 3 दिन में निराकरण न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी


उज्जैन- मध्यप्रदेश पटवारी संघ उप प्रांताध्यक्ष वीरेश उपाध्याय, संभागीय अध्यक्ष आशीष कुमावत, उज्जैन के जिला अध्यक्ष भगवानसिंह यादव के नेतृत्व में जिले के पटवारियों ने लामबंद होकर कलेक्टर नीरजकुमारसिंह को कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय में 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन साैंपा तथा प्रमुख सचिव राजस्व एवं आयुक्त भू अभिलेख मध्यप्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन का 3 दिन में निराकरण न होने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी। जिला मीडिया प्रभारी भगवतीप्रसाद शर्मा के अनुसार अवकाश के दिनों में पटवारियों से ड्यूटी कराये जाने से राहत दिलाने, पटवारियांे को आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने, विभागीय परीक्षा समयबद्ध रूप से आयोजित कराने, पीएम व सीएम सम्मान निधि योजना राशि न मिलने पर स्वामित्व योजना को लेकर पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही न करने, पटवारी प्रोटेक्शन एक्ट बनाने, फार्मर आईडी एप्प अपडेट करने, एग्री स्टेक व अन्य भत्तों का भुगतान करने, राजस्व महाभियान 3.0 में पटवारियों की मेहनत के बावजूद उन्हें मिल रही प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने, पदोन्नति व समयमान वेतनमान दिये जाने, स्थानांतरण सुविधा का लाभ दिये जाने आदि मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई। इस अवसर पर विभिन्न तहसीलों से पटवारी संघ पदाधिकारी गणेशराम खुराड़िया, रामपालसिंह, दीपेश अग्निहोत्री, महेश जोशी, श्यामसुंदर शर्मा, रईस नागौरी, जगदीश शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a reply