सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत सचिव को निलंबित किया
उज्जैन- सीईओ जिला पंचायत श्री मति जयति सिंह ने जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत बदरखाम्बेरसिया के सचिव भगवानपुरी को पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री भगवानपुरी का मुख्यालय जनपद पंचायत उज्जैन रहेगा और वे बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय नही छोडेंगे। ग्राम पंचायत बदरखाम्बेरसिया का सचिवीय/ वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से श्री अशोक मालवीय ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बदरखाम्बेरसिया को स्व कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।