top header advertisement
Home - उज्जैन << सांगीतिक रागों से आध्यात्मिक अनुभूति होती है....महंत कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगीत विभाग द्वारा बसंत उत्सव सम्पन्न

सांगीतिक रागों से आध्यात्मिक अनुभूति होती है....महंत कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संगीत विभाग द्वारा बसंत उत्सव सम्पन्न


उज्जैन- सांगीतिक रागों से आध्यात्मिक अनुभूति हमें होती है। बसंत ऋतु का आगमन सरस्वती पूजन का भी अवसर है। हम सरस्वती वंदना व प्रकृति के निखार का बसंत उत्सव का स्वागत संगीत की रागों से करते है तो उत्सव का आनंद कई गुना बढ़ जाता है। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन के संगीत विभाग द्वारा दशहरा मैदान स्थित महाविद्यालय परिसर में आयोजित बसंत उत्सव के प्रमुख वक्ता अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कला गुरू पंडित ललित महंत ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। संगीत विभागाध्यक्ष डॉ.वर्षा अग्रवाल के अनुसार पं.ललित महंत ने गणपति परन का बीज मंत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि बीज मंत्र किस तरह से उत्पन्न होता है और हम पर एक सकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने सरस्वती परन, शिव परन, राधाकृष्ण परन एवं षडऋतु परन भी प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था के प्राचार्य डॉ.हेमंत गेहलोत ने कहा बसंत ऋतु का आगमन हमारे अंदर उल्लास का संचार करता है और संगीत विभाग द्वारा आयोजित उत्सव ने इसे द्विगुणित कर दिया है।
प्राचार्य डॉ.हेमंत गेहलोत ने मुख्य वक्ता पं.ललित महंत का शाल पहनाकर, श्रीफल एवं रजत सिक्का भेंट कर सम्मान किया।

Leave a reply