संत रवि दास जंयती चल समारोह और बंजारा समाज के चल समारोह का शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व भव्य स्वागत
उज्जैन- उज्जैन शहर में निकले संत रवि दास जंयती चल समारोह और बंजारा समाज के चल समारोह का स्वागत शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में स्थानीय टॉवर चौक और मालीपुरा चौराहे पर मंच लगाकर भव्य किया गया। इस अवसर पर समाज के खलीफाओं का पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत व वंदन किया गया। यह जानकारी कांग्रेस संगठन मंत्री अजय राठौर ने देते हुए बताया कि पंरपरागतनुसार रविदास जंयती के अवसर पर हमेशा की तरह शहर कांग्रेस कमेटी के तत्ववाधान टावर चौक और माली पुरा में मंच लगाकर स्वागत किया गया। चल समारोह में खलीफाओं सहित शामिल समाज के वरिष्ठ जनों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, अजीत सिंह ठाकुर, नेता प्रति पक्ष रवि राय संगठन मंत्री अजय राठौर, दारा सिंह पहलवान, पूर्व पार्षद देव व्रत यादव,, राजेंद्र राठौर, सुनील कछवाय, ब्लॉक अध्यक्ष श्रवन शर्मा, वीरेंद्र गोसर, पार्षद प्रेमलता रामी, नाना तिलकर, सुनील जैन,श्याम जटिया, चंदू यादव, पार्षद अनवर नागोरी, सादिक भाई, रफीक भाई, ओम प्रकाश रामी, हेमंत जोहरी, बबलू खींची, दीपेश जैन, संचित शर्मा, लछमी नारायण उपाध्याय,अर्पण राठौर, ललित मीणा, नीलेश खुले, राजेश चौहान, प्रकाश सोलंकी, असरार मामू, भुरू भाई, मनोज त्रिवेदी नरेन्द्र राव, फूलचंद जरिया, मनोहर गोहर, सहित अन्य कोंग्रेस जन ने चल समारोह का स्वागत किया।