हरिओम तौल कांटा से लेकर कानीपुरा मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके-महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर द्वारा वार्ड भ्रमण के तहत वार्ड क्रमांक 04 का निरीक्षण करते हुए मुख्य रूप से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए
उज्जैन- वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के तहत महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को वार्ड क्रमांक 04 अंतर्गत क्षेत्र का पैदल भ्रमण करते हुए क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती बबीता घनश्याम गौड़,एमआईसी सदस्य गण एवं निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जो समस्याएं परिलक्षित हुई उसमें नालियों पर किए गए अतिक्रमण,मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा रोड तक समान रखते हुए अतिक्रमण किया गया जिससे ना तो नालियों की सफाई समुचित रूप से हो पाती है एवं आवागमन भी अवरुद्ध होता है महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों को हरी ॐ तौल कांटा से लेकर कानी पूरा मार्ग तक अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि क्षेत्र में जितने भी चैंबर्स हैं उन्हें खुलवाए जाकर सफाई कार्य करवाया जाए, वार्ड में बैकलाइन की संख्या अधिक है जहां अतिक्रमण करते हुए नागरिकों द्वारा कचरा डाला जा रहा है उसकी सफाई करवाई जाए एवं जो भी कचरा डालते पाए जाए संबंधित पर चालानी कार्रवाई करें ,उद्यानों में लगे पुराने झूले एवं जिम उपकरण जो कि खराब अवस्था में हो चुके हैं उन्हें हटाए जाकर नए उपकरण लगवाए जाएं। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी,श्री सत्यनारायण चौहान,श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, डॉ योगेश्वरी राठौर ,उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, कार्यपालन यंत्री श्री एन के भास्कर, श्री जगदीश मालवीय, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास, प्रकाश विभाग प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह जादौन ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अतिक्रमण गैंग नाला गैंग के कर्मचारी उपस्थित रहे।