शिवरात्रि पर उज्जैन शहर के श्रद्धालु अवंती द्वार से अपना आधार कार्ड दिखाकर दर्शन कर सके ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए-महापौर श्री मुकेश टटवाल महाशिवरात्रि पर्व व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महापौर द्वारा मंदिर प्रशासक के साथ चर्चा की गई
उज्जैन- महाशिवरात्रि पर्व व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री प्रथम कौशिक के साथ महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए चर्चा की गई। चर्चा के दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा प्रशासक श्री प्रथम कौशिक से कहा कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो बाबा महाकाल के दर्शन सुलभ एवं सुगम रूप से हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए साथ ही शिवरात्रि पर उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन हो सके इसके लिए उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए जो अवंती द्वारा प्रारंभ किया गया है इस द्वार से शहर के नागरिक अपना आधार कार्ड दिखाकर बाबा महाकाल के दर्शन कर सके ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जाए ताकि शहर के नागरिक सुगमता पूर्वक बाबा महाकाल के दर्शन लाभ ले सके।