कलेक्टर श्री सिंह ने सेतु निर्माण विभाग,लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के कार्यों का निरीक्षण किया
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार वाकणकर ब्रिज,गऊघाट ब्रिज, लालपुर रेलवे ओवरब्रिज ,भूखी माता ब्रिज,गढ़कालिका से काल भैरव मार्ग पर ओखलेश्वर ब्रिज,त्रिवेणी ब्रिज, इंदौर रोड पार्किंग, चिंतामन रोड ब्रिज, हरी फाटक रोड , लाल पुल के नीचे ब्रिज, कर्कराज पार्किंग, नरसिंह घाट ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने समस्त स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने एवं स्वीकृत सेतुओं के लिए तुरंत निविदा आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग के ईई श्री गौतम अहिरवार को हरी फाटक से मुरलीपुरा वाले रोड का कार्य जल्दी चालू करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने सभी प्रगतिरत कार्यों को समयावधि एवं गुणवत्तापूर्ण मापदंडों अनुसार पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।