केन्द्रीय जेल में निरूद्ध बंदी की उपचार के दौरान मृत्यु
उज्जैन- केन्द्रीय जेल के अधीक्षक के द्वारा जानकारी दी गई कि जेल में निरूद्ध बंदी सुरेसिंह उर्फ संदेशसिंह पिता भैरूसिंह राजपुत, निवासी-निपान्याराजू, थाना-राघवी, जिला-उज्जैन, हालमुकाम-झलारा, थाना-बड़ौद, जिला-आगर मालवा का होकर जेल में सजा भुगत रहा था। गुरूवार को बंदी का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर बंदी को जेल चिकित्सक केन्द्रीय जेल के परामर्श अनुसार जेल गार्ड एवं जेल वाहन से तत्काल प्रातः 09:57 बजे जिला चिकित्सालय भेजा गया था। प्रहरी श्री कमल बघेल द्वारा दूरभाष पर गेटकीपर श्री संजय पाठक को बताया गया कि 13 फरवरी को प्रातः 10:20 बजे बंदी सुरेसिंह उर्फ संदेशसिंह पिता भैरूसिंह की मृत्यु जिला चिकित्सालय में हो गई है। बंदी की मृत्यु की सूचना जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, जेल मुख्यालय भोपाल, मानव अधिकार आयोग भोपाल, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग दिल्ली एवं मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मृत्यु के संबंध में भेरूगढ़ थाने में मर्ग कायम कराया गया एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जैन से बंदी की मृत्यु के संबंध में न्यायिक जांच कराये जाने हेतु निवेदन किया गया है। इन्क्वेस्ट एवं शव विच्छेदन के पश्चात् शव बंदी के परिजनों को सौंपा जायेगा।