top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर एवं साधु संतो का आर्शीवाद प्राप्त कर उज्जैन पहुंचा प्रतिनिधि दल

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर एवं साधु संतो का आर्शीवाद प्राप्त कर उज्जैन पहुंचा प्रतिनिधि दल


उज्जैन- आगामी सिंहस्थ महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रयागराज महाकुंभ की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु 8 फरवरी को उज्जैन नगर निगम का प्रतिनिधि दल जिसमें निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगनबाई बाघेला, श्री जितेन्द्र कुंवाल, श्री कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री सुशील श्रीवास, श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, पार्षद श्री हेमंत गेहलोत, श्री पंकज चौधरी, श्री गजेन्द्र हिरवे, श्री गब्बर भाटी, श्री रामेश्वर दुबे, श्री राजेन्द्र कुंवाल, श्रीमती सपना सांखला, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा एवं उपायुक्त श्री मनोज मौर्य प्रयागराज हेतु रवाना हुए थे। बुधवार को प्रतिनिधि दल प्रयागराज महाकुंभ का अध्ययन कर पुनः उज्जैन पहुंचा। दल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रयागराज पहुंचकर सर्वप्रथम त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया जाकर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की आराधना करते हुए सुख समृद्धि एवम मंगल की कामना की गई जिसके उपरांत प्रयागराज महापौर श्री गणेश केसरवानी से सौजन्य भेंट की जाकर उनके द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की गई। प्रतिनिधि दल द्वारा भ्रमण के दौरान महाकुंभ में भीड नियंत्रण की जानकारी प्राप्त की गई तथा मेले अन्दर तथा बाहर पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। श्रृद्धालुओं हेतु की गई स्नान व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, आवास इत्यादि का भी सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया। जिससे कि आगामी 2028 सिहंस्थ में आने वाले श्रृद्धालुओं को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। महाकुंभ व्यवस्थाओं के सम्बंध में उज्जैन नगर निगम के अधिकारीगण एवं स्मार्ट सिटी के दल द्वारा भी भ्रमण कर जानकारी एकत्र की गई प्रयागराज भ्रमण के दौरान उदासीन कार्ष्णि आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी श्री गुरु शरणानंद जी महाराज, निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज एवं अन्य सांधु संतो के भेंट करते हुए उनका आर्शीवाद प्राप्त किया गया तथा महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

Leave a reply