top header advertisement
Home - उज्जैन << एसएससी जीडी परीक्षा में पकड़ाया मुन्नाभाई, दस्तावेज जांच में फोटो मिलान नहीं होने से खलासा, परीक्षार्थी और सॉल्वर दोनों हिरासत में

एसएससी जीडी परीक्षा में पकड़ाया मुन्नाभाई, दस्तावेज जांच में फोटो मिलान नहीं होने से खलासा, परीक्षार्थी और सॉल्वर दोनों हिरासत में


उज्जैन - मुन्ना भाई एमबीबीएस ये फिल्म तो सभी ने देखी होगी। ऐसी ही फिल्मों से प्रभावित होकर कुछ युवक गलत रास्ते पर चल पड़े, जिन्हें उज्जैन पुलिस ने पकड़ा। जी हां कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी परीक्षा यानि एसएससी जीडी एक्जाम उज्जैन के प्रशांति कॉलेज में टीसीएस द्वारा आयोजित करवाई जा रही थी। इस परीक्षा में पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा जो किसी और के स्थान पर परीक्षा देने के लिए केन्द्र पर आया था। पुलिस का कहना है कि कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों के दस्तावेज की जांच की जा रही थी। जिसमें धीरज तिवारी निवासी ग्वालियर नामक युवक परीक्षा देने पहुंचा था। दस्तावेज की जांच के दौरान उसका फोटो मिलान नहीं हो रहा था। शंका होने पर अधिकारियों ने उससे नाम-पता व अन्य जानकारियां ली तो वह हड़बड़ा गया। सख्ती से पूछताछ में पता चला कि धीरज के बजाए रवि मंडलोई निवासी इंदौर परीक्षा देने पहुंचा था। पूछताछ में सामने आया कि धीरज तिवारी बाहर कॉलेज परिसर में ही मौजूद था। जिस पर दोनों को पकड़ लिया गया और पूरे मामले की शिकायत चिंतामन थाना पुलिस को की गई। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। रवि ने अगर इस तरह से पहले भी कभी परीक्षा दी होगी तो उस पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। अभी दोनों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
    सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। धीरज ने रवि से परीक्षा देने के लिए संपर्क किया था। जिसके एवज में 50 हजार रुपये के लेनदेन की बात तय हुई थी। मगर दस्तावेजों में लगे फोटो व रवि के चेहरे में कुछ असमानता मिलने पर वह पकड़ा गया। हालांकि पुलिस अभी पैसों के लेनदेन की पुष्टि नहीं कर रही है। आपको बात दें कि यह परीक्षा देशभर के रक्षा और पुलिस बलों में कांस्टेबल, राइफलमैन और जवानों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। वर्तमान में यह परीक्षा टीसीएस कंपनी द्वारा 4 से 25 फरवरी तक देशभर के कई सेंटरों पर आयोजित की जा रही है और देशभर में करीब 40 हजार परीक्षार्थी इसमें परीक्षा दे रहे हैं।
इनका कहना
नॉर्मली जो परीक्षार्थी होता है, वह अपनी जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को बैठा देता है। अन्य व्यक्ति जैसे इस केस में रवि है, वह कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहा है, तो उसके पास होने की संभावना थोड़ी ज्यादा रहती है। परंतु आजकल फोटो और फैसियल रिकॉग्निशन के माध्यम से ऐसे केस तत्काल पकड़ में आ जाते हैं। एसएससी जीडी की परीक्षा, प्रशांति कॉलेज में चल रही थी, जिसे टीसीएस द्वारा कराया जा रहा है। इनकी रिपोर्ट पर दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। जिसमें धीरज तिवारी, निवासी ग्वालियर की जगह उसका सॉल्वर रवि मंडलोई, निवासी इंदौर परीक्षा देने पहुंचा था, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी दोनों से पूछताछ की जा रही है, रवि ने अगर इस तरह से सॉल्वर बनकर कहीं और परीक्षाएं सॉल्व की हैं, तो उसके बारे में उससे जानकारी ली जाएगी। अभी हम लोग पूछताछ कर रहे हैं और इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रहे हैं।  ( प्रदीप शर्मा, एसपी )

Leave a reply