सिंहस्थ महापर्व के मद्देनजर शंकरपुर – उज्जैन विद्युत उपकेंद्र की क्षमता में वृद्धि की जाएगी
उज्जैन- आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति की मांग में वृद्धि की संभावना को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा विभाग के द्वारा शंकरपुर स्थित अति उच्च दाब उपकेंद्र की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। इसमें 16.8 करोड़ रूपये की राशी से शंकरपुर उज्जैन 220 के व्ही अति उच्चदाब उप केन्द्र पर 20एम.वी.ए से 15एम.वी.ए, 132/33 के व्ही ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धी होगी।