कक्षा 11वीं और 9वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आरंभ सोमवार को 11वीं के बच्चों दिया हिन्दी विषय का पेपर, 9वीं कक्षा का पहला पर्चा 05 फरवरी से
उज्जैन - जिले के 206 शासकीय हाइ स्कूल एवं हॉयर सेकंडरी स्कूल में सोमवार से वार्षिक परीक्षा की शुरूआत हुई। कक्षा 9वीं में 15,427 और कक्षा 11वीं में 8,272 विद्यार्थी इस साल एक्जाम दे रहे हैं। एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र 29 जनवरी को दे दिए हैं, जो सभी ने अपने स्कूल के निकटतस्थ थाने में जमा कर दिए हैं। सोमवार से प्रतिदिन समय सारिणी के अनुसार परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रश्न पत्र केंद्राध्यक्ष निकाल कर लाएंगे और अपने विद्यालयों में परीक्षाएं संपन्न करवाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के अनुसार प्रत्येक स्कूल में गोपनीयता रखते हुए परीक्षा कराने के इंतजाम किए गए हैं। जिला एवं ब्लॉक स्तर पर निरीक्षण दल भी बनाए गए हैं।
आपको बता दें कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षा 9वीं की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 01 बजे तक रहेगा। जिसका पहला पर्चा 05 फरवरी को हिंदी विषय का होगा और अंतिम पेपर 22 फरवरी को उर्दू विषय का होगा। इसी प्रकार कक्षा 11वीं की परीक्षा का समय दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा। जिसकी शुरूआत हिन्दी पेपर के साथ 03 फरवरी से हो चुकी है। 11वीं कक्षा की परीक्षा का अंतिम पर्चा 22 फरवरी को समाजशास्त्र विषय का होगा।